रायपुर ग्रामीण विधानसभा के वार्ड क्रमांक 50 व 51 में दो करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन, रोड नाली सहित अतिरिक्त शाला कक्ष निर्माण की सौगात मिली…


रायपुर—रायपुर ग्रामीण विधानसभा में निरंतर भूमि पूजन का कार्यक्रम चल रहा है विकास कार्यों की सौगात क्षेत्र की जनता को विधायक द्वारा दिया जा रहा है आज ग्रामीण विधानसभा के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 50 व 51 में दो करोड़ से ज्यादा के विकास कार्यों का भूमि पूजन विधायक सत्यनारायण शर्मा एवं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा द्वारा किया गया वार्ड क्रमांक 51 में जहां फुडंहर में प्राइमरी एवं मिडिल स्कूल के कमरों के लिए 60 लाख के कार्यों का भूमि पूजन किया गया वही वार्ड क्रमांक 50 में रिंग रोड से साईं मंदिर महावीर नगर तक सीसी रोड चौड़ीकरण के लिए 19 लाख, परशुराम नगर से शीतला मंदिर सीसी रोड 8 लाख, संतोषी पारा शंकर जंघेल वाली लाइन सीसी रोड 12 लाख, अमेजॉन से गुरु कृपा तक नाली चौड़ीकरण 19 लाख, गुरु कृपा से यादव आटा चक्की तक नाली चौड़ीकरण 19 लाख, यादव आटा चक्की के ओम विहार तक सीसी रोड 16 लाख, मौलश्री विहार से ग्रीन पैराडाइज गेट तक सीसी रोड 15 लाख, वही विधायक निधि से अग्रवाल होटल लाइन सीसी रोड 5 लाख, संतोषी पारा में सामुदायिक भवन 10 लाख, शीतला माता मंदिर में ज्योति कक्ष निर्माण 5 लाख, टंडन क्लीनिक के पास रंगमंच 4 लाख, विश्व नगर मे समुदायिक भवन 5 लाख आदि कार्य का भूमि पूजन किया गया।
जिसमें मुख्य रुप से उपस्थित थे
एमआईसी मेंबर सहदेव व्यवहार पार्षद राजा बंजारे रिषी बारले तुकाराम साहू गौकरन साहू शिव लाल ढ़ीढी धर्मेंद्र सोनी रशीद खान अनिल रूपचंदानी शंकर जंघेल पूरन वर्मा जसमीत सेठी राम कुमार सेन मुस्ताक आलम मोहन साहू विजय सोनी कौशल शर्मा सुनील रंगलानी अमित पाटकर नरेंद्र जंघेल जीतू साहू दीपक महानंद तीरथ साहू गजेंद्र साहू समीर जांगड़े पुरुषोत्तम साहू मनीष व्यवहार एवं समस्त कार्यकर्ता उपस्थित थे