कलेक्टर ने ली BEO और प्राचार्यों की बैठक, इस काम के एवज में 18 स्कूलों के प्राचार्यों को भेजा नोटिस…

सक्ती : स्वतंत्र छत्तीसगढ़ प्रतिनिधि

सक्ति। कलेक्टर ने बीईओ व प्राचार्यों की बैठक ली और साप्ताहिक मूल्यांकन न लिए जाने पर प्राचार्य को फटकार लगाई है। इसके साथ ही परीक्षा परिणाम कमजोर आने पर 18 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कारण बताओ स्पष्टीकरण मांगी गई है | कलेक्टर कार्यालय कक्ष में कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी व प्राचार्यों की बैठक ली गई। इस बैठक में साप्ताहिक मूल्यांकन कार्यो में लापरवाही को लेकर दतौद प्राचार्य को कड़ी फटकार लगाई।साथ ही परीक्षा परिणाम कमजोर आने वाले बालपुर , सिंघीतराई , पेंड्री , बालक हसौद , सीपत , कैथा , पिहरिद , कुरदा पोरथा सहित 18 स्कूलों के प्राचार्यों को नोटिस जारी कर कारण बताओ कर स्पष्टीकरण मांगा गया है

|