ट्रेनी डी.एस.पी. पर गंभीर आरोप, लड़की के बाल पकड़े, लज्जा भंग करने की कोशिश, जूनियर डॉक्टरों और डीएसपी के बीच मारपीट…

रायपुर। जगदलपुर में मेकाज के जूनियर डॉक्टरों पर ट्रेनी डीएसपी से मारपीट का आरोप लगा है। ट्रेनी DSP अपनी टीम के साथ पेट्रोलिंग पर निकले थे। उसी दौरान अर्धरात्रि कोई विवाद हुआ है। एक तरफ जहां जूनियर डॉक्टरों पर ट्रेनी डीएसपी से मारपीट का आरोप लगा है। वही, मामले अब में नया मोड़ आ गया है। ट्रेनी डीएसपी से मारपीट के मामले में उस रात मौजूद इंटर्न युवती ने लिखित व मौखिक रूप से गंभीर आरोप लगाया है और कार्यवाही नहीं होने की शिकायत की है वही घटना की जानकारी देते हुए युवती ने बताया कि 8 मई 2023 की रात 01:00 बजे वह खाना लेंने ढाबा गई थीं। युवती अकेली थी इसलिए उसने अपने बैचमेट पारस गुप्ता को बुला लिया था। पारस थोड़ा आगे पैदल चला गया था युवती उसके पास जा रही थी, तो अचानक गाड़ी बंद हो गई। सड़क के आसपास काफी अंधेरा था व गाड़ी की हेडलाइट बहुत तेज चमकी, जिसमें से सिविल ड्रेस में दो आदमी उतरे और युवती के बाल पकड़ लिए वही गाड़ी से उतरे लोगों का इंटेंशन काफी खराब था। युवती ने दोस्त पारस को मदद की गुहार लगाई जिसके बाद वह आया और मारपीट होने लगी। गाड़ी से सिविल ड्रेस में उतरे लोग पारस को पीटने लगे। वह लड़की डर गई और अपने दोस्तों को बुलाया और राहगीरों को भी बताया गाड़ी से उतरे लोग उसकी लज्जा भंग करने की कोशिश कर रहे थे। थाने में शिकायत की, लेकिन कोई एफ आई आर दर्ज नहीं हुई बल्कि लड़की को रात भर थाने में बिठा कर रखा गया।

एएसपी निवेदिता पॉल ने कहा –

वही दूसरी ओर बस्तर एएसपी निवेदिता पॉल ने कहा कि, “बस्तर में अपराधों की रोकथाम के लिए गस्त प्वाइंट बनाए गए हैं। इन प्वाइंट की जांच करने के लिए ट्रेनी डीएसपी अविनाश गर्ग केशलूर की ओर रवाना हुए थे। मारेंगा के पेट्रोल पंप के पास अंधेरे इलाके में मेडिकल कॉलेज की इंटर्न युवती दिखी। ट्रेनी डीएसपी ने पूछताछ शुरू कर दी। इतने में डिमरापाल मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टर पारस गुप्ता वहां पहुंचे। पारस ने मौजूद ट्रेनी डीएसपी के साथ बदसलूकी की। इतना ही नहीं पारस ने फोन कर अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की। इस घटना में ट्रेनी डीएसपी को चोटें आई है, जिसके बाद ट्रेनी डीएसपी ने परपा थाने में मामला दर्ज कराया है। घटना के संबंध में मेडिकल कॉलेज के अन्य डॉक्टरों व डीन को परपा थाना में बुलाया गया। सभी से पूछताछ की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।