आरपीएफ़ ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि जबलपुर के सराफा कारोबारियों को बेचने के किए दोनों आरोपी सोना लाए थे। इन्कम टैक्स की DRI यानि डायरेक्ट्रेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस टीम ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

जबलपुर। जबलपुर रेलवे स्टेशन से सवा करोड़ का सोना पकड़ा गया है। शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन से 1 किलो 750 ग्राम वज़नी सोने के बिस्किट पकड़े गए हैं। जबलपुर RPF और आयकर विभाग की संयुक्त टीम को सूचना मिली थी कि दो लोग कोलकाता से बड़ी तादाद में सोना लेकर जबलपुर आ रहे हैं। सूचना पर आरपीएफ़ और आयकर विभाग ने शक्तिपुंज एक्सप्रेस ट्रेन में दबिश दी जहां दो आरोपियों के पास से सवा करोड़ रुपये कीमत का सोना बरामद हुआ।
आरपीएफ़ ने दोनों आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि जबलपुर के सराफा कारोबारियों को बेचने के किए दोनों आरोपी सोना लाए थे। इन्कम टैक्स की DRI यानि डायरेक्ट्रेट ऑफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस टीम ने मामले की जाँच शुरू कर दी है। फिलहाल ये पता लगाया जा रहा है कि दोनों आरोपी कब से ये काम कर रहे थे और इन्होंने और कितने व्यापारियों को पहले अवैध रूप से सोना बेचा है। माना जा रहा है कि जाँच के बाद सोना तस्करी करने वाले एक बड़े रैकेट का खुलासा हो सकता है।