ग्राम पंचायत के सचिव ने शासकीयकरण की मांग को लेकर दिया धरना ..

पत्थलगांव: 18 मार्च 2023 (संजय तिवारी )
प्रदेश संगठन के आह्वान पर जशपुर जिले के समस्त ब्लॉकों में ग्राम पंचायत सचिव अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चल रहें है। जिसके कारण ग्राम पंचायत के शासकीय कार्य पूर्ण रूप से बाधित हो गए हैं। ग्राम पंचायत सचिवो ने काम बंद, कलम बंद आह्वान कर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर अपनी एक सूत्रीय मांग शासकीयकरण को लेकर डटे हुए हैं। लिहाज़ा जहाँ कार्य प्रभावित होने के आसार नज़र आ रहें हैं , वहीँ शासन के महत्वपूर्ण योजनाएं भी प्रभावित हो सकती है। धरने से हितग्राही मुलक कार्य सहित जन्म-मृत्यु का प्रमाण पत्र, नरेगा, फौती नामांतरण सहित योजना पर असर पड़ेगा।
हड़ताल के दुसरे दिन जनपद के सामने हड़ताल पर बैठे सचिव अरूण साह, रामदुलार पटेल, सचिव संदीप राज, बरत बाई, संदीप शर्मा,सुरेश यादव, रिंकी राहुल, गनपत सिदार, जलिंदर कुजूर, भानुक सिदार, विजय यादव, गोकुल चौहान, रामधनी लकडा, श्रवण बंजारे, प्रवक्ता लक्ष्मण नाग, विजय डनसेना, भुनेश्वर यादव,टिपेन्द्र यादव, मुख्य सलाहकार जोगेन्द्र यादव, रामलाल धिरही,बोटसाय सिदार,लोहर साय, रामरतन,अनूप राठिया,जॉन कुजूर,गजानंद पैंकरा,नीलकुसूम, माधुरी माहेश्वरी, लक्ष्मी नाग, मीरा यादव, शशिकला सिंह समेत सभी सचिव उपस्थित नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *