बीजापुर : 14 अप्रैल 2025 (टीम)
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें सुरक्षाबलों ने तीन वर्दीधारी नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने तीनों नक्सलियों के शव बरामद कर लिए हैं। इसके साथ ही भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री भी बरामद की गई है।
बीजापुर एसपी ने इस मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है। इस कार्रवाई को नक्सलवाद के खिलाफ चल रहे अभियान की बड़ी सफलता के रूप में देखा जा रहा है।
गौरतलब है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद समाप्त करने का ऐलान किया था, जिसके बाद से सुरक्षाबल लगातार नक्सल प्रभावित इलाकों में सक्रियता से अभियान चला रहे हैं। हाल के महीनों में कई बड़े नक्सली नेताओं को भी सुरक्षाबलों ने ढेर किया है और कई नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में लौटने का रास्ता अपनाया है।
ख़बरें और भी…