हाई-प्रोफाइल आत्महत्या केस में बड़ी सफलता, 1.60 करोड़ की धोखाधड़ी का मुख्य आरोपी मुंबई से गिरफ्तार…

जांजगीर-चांपा: 12 अप्रैल 2025 (राम-सुन्दर )

सिटी कोतवाली पुलिस ने हाई-प्रोफाइल आत्महत्या और धोखाधड़ी के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे मुख्य आरोपी सतीश सोनवानी को महाराष्ट्र के मुंबई से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

यह मामला पेंड्री गांव निवासी अमन कौशिक की आत्महत्या से जुड़ा है, जिसने 1.60 करोड़ रुपये की भारी रकम चार लोगों—सतीश सोनवानी, अनुराग राठौर, अंशुल गुहा और ऋषि चौहान—को उधारी में दी थी। आरोप है कि समय बीतने के बाद भी जब रकम वापस नहीं मिली, तो मानसिक तनाव में आकर अमन ने जहरीला पदार्थ सेवन कर आत्महत्या कर ली। इलाज के दौरान उसकी मौत बिलासपुर के एक अस्पताल में हो गई थी।

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्परता से जांच शुरू की और चारों आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने व धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया। इससे पहले तीन आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे, जबकि मुख्य आरोपी सतीश सोनवानी फरार था। लगातार प्रयासों और तकनीकी निगरानी के आधार पर पुलिस को आरोपी के मुंबई में छिपे होने की जानकारी मिली। इसके बाद एक विशेष टीम को मुंबई रवाना किया गया, जिसने वहां दबिश देकर आरोपी को गिरफ्तार किया और जांजगीर लाकर कोर्ट में पेश किया।

पुलिस की इस कार्रवाई से पीड़ित परिवार को न्याय की उम्मीद मिली है और आमजन में यह संदेश गया है कि अपराध कर कोई भी ज्यादा समय तक कानून से बच नहीं सकता।

ख़बरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *