रायपुर, 8 अप्रैल 2025:(भूषण )
तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी (TWS) द्वारा श्रीनगर स्थित साई लक्ष्मी भवन में श्री श्री श्री सार्वजनिक रामनवमी महोत्सव का भव्य आयोजन 5 एवं 6 अप्रैल 2025 को किया गया। यह सनातन धर्म का महान पर्व पूरे श्रद्धा, उल्लास एवं धार्मिक गरिमा के साथ मनाया गया। 5 अप्रैल की सुबह 8:30 बजे महोत्सव का शुभारंभ मंडप पूजा, श्री सीताराम नव कलश स्थापना, एवं उत्सव विग्रह आगमन के साथ हुआ। दिनभर चले धार्मिक अनुष्ठानों के उपरांत शाम को रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें रायपुर की माननीय महापौर श्रीमती मीनल चौबे जी एवं कई गणमान्य पार्षदगण उपस्थित हुए और कार्यक्रम का आनंद लिया।

6 अप्रैल को महोत्सव के दूसरे दिन श्री सीताराम कल्याणम, हवन, एवं श्रीराम का राज्याभिषेक संपन्न हुआ। शाम को श्रद्धा एवं भक्ति से परिपूर्ण श्री हनुमंत सिंदूर अर्चना की गई।

इस अवसर का विशेष आकर्षण रही भव्य शोभायात्रा, जो श्री साई लक्ष्मी भवन से प्रारंभ होकर श्रीनगर, गोंडवारा, शिवानंद नगर, बिजली ऑफिस सहित पूरे नगर में भ्रमण करते हुए राम मंदिर में सम्पन्न हुई। इस शोभायात्रा में विधायक श्री राजेश मूणत जी, योग आयोग अध्यक्ष श्री रूपनारायण सिन्हा जी, स्वामी आत्मानंद जी एवं अन्य गणमान्य अतिथि सम्मिलित हुए। पूरे दो दिवसीय कार्यक्रम में सुबह से शाम तक भंडारा चला, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया और भक्ति रस में सराबोर हो गए।

कार्यक्रम के अंत में तेलुगु वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष श्री टी. गोपी जी एवं सचिव श्री सत्या बाबू जी ने बताया कि यह महोत्सव लगातार 13 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं, सहयोगियों और स्वयंसेवकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम की सफलता का श्रेय सामूहिक प्रयास को दिया।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509 इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक: https://www.instagram.com/swatantrachhattisgarh.com4?igsh=MWxseHI0ZHV5d2RmMA==