राजिम बैंक शाखा में 14.56 करोड़ का फर्जी लोन घोटाला, पूर्व सहायक प्रबंधक गिरफ्तार…

रायपुर, 08 अप्रैल 2025:
इंडियन ओवरसीज बैंक की राजिम शाखा, जिला गरियाबंद में 14 करोड़ 56 लाख रुपये के लोन घोटाले का खुलासा हुआ है। इस मामले में तत्कालीन सहायक प्रबंधक अकिंता पाणिग्रही को उड़ीसा के बरगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। उन पर 1.65 करोड़ रुपये के फर्जी ज्वेल लोन गबन का आरोप है। पुलिस ने उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बैंक के पूर्व प्रबंधक विनीत दास और चार अन्य कर्मियों ने मिलकर 180 लोगों के नाम पर अवैध लोन स्वीकृत किए, जिनकी कुल राशि 14.56 करोड़ रुपये है। इन लोन का उद्देश्य व्यवसाय बताया गया, लेकिन दस्तावेज और जानकारी फर्जी पाई गई।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 420, 409, 120B, 34 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम 13(क) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच जारी है और अन्य संभावित आरोपियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509 इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक: https://www.instagram.com/swatantrachhattisgarh.com4?igsh=MWxseHI0ZHV5d2RmMA==

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *