नगरनार (छत्तीसगढ़):
नगरनार स्थित एनएमडीसी स्टील प्लांट में शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया, जब कोक ओवन सेक्शन में गैस लीक के चलते भीषण आग भड़क उठी। आग इतनी विकराल थी कि 10 किलोमीटर दूर से भी लपटें और धुएं का गुबार साफ नजर आ रहा था। हादसे में प्लांट में रखी कीमती बैटरियां जलकर खाक हो गईं, जिससे करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।
सूत्रों के अनुसार, आग लगते ही पूरे प्लांट में अफरा-तफरी मच गई। कर्मचारी अपनी जान बचाने के लिए भागने लगे। गनीमत रही कि समय रहते सभी कर्मचारी सुरक्षित बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां शहर से 18 किलोमीटर दूर से घटनास्थल पर पहुंचीं। करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हालांकि, तब तक प्लांट को भारी आर्थिक नुकसान हो चुका था और उत्पादन कार्य पूरी तरह ठप हो गया।
हादसे के बाद भी प्लांट प्रबंधन का रवैया असंवेदनशील रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधिकारी स्थिति को “सामान्य” बताकर कर्मचारियों को दोबारा काम पर लौटने का दबाव डालते रहे। यह रवैया कर्मचारियों की सुरक्षा और मनोबल के लिए गंभीर चिंता का विषय बन गया है।
पहले भी हो चुके हैं हादसे:
बताया जा रहा है कि यह कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी प्लांट में आगजनी और हॉट मेटल के छिड़काव जैसे हादसे हो चुके हैं, जिनमें कई कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं। इसके बावजूद अब तक न तो सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं और न ही प्लांट परिसर के पास कोई समुचित अस्पताल उपलब्ध है।
कर्मचारियों में रोष, जांच की मांग:
घटना के बाद कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि बार-बार की लापरवाही के बावजूद प्रबंधन कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। कर्मचारियों ने हादसे की उच्च स्तरीय जांच और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509 इंस्टाग्राम से जुड़ने के लिए लिंक: https://www.instagram.com/swatantrachhattisgarh.com4?igsh=MWxseHI0ZHV5d2RmMA==