दुर्ग: 06 अप्रैल 20265
दुर्ग। नवरात्रि के पावन मौके पर दुर्ग जिले से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। मोहन नगर थाना क्षेत्र के ओम नगर में कन्या भोज के लिए निकली एक मासूम बच्ची की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बच्ची का शव एक कार की डिक्की में मिला, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
हादसे के बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने घटनास्थल पर खड़ी तीन कारों में जमकर तोड़फोड़ की। हालात बिगड़ते देख पुलिस ने मौके पर भारी बल तैनात कर दिया। पुलिस की मौजूदगी में स्थिति को नियंत्रित किया गया।
प्राथमिक जांच में डॉक्टरों ने बच्ची की मौत का कारण इलेक्ट्रिक शॉक बताया है। हालांकि मेडिकल रिपोर्ट में अभी तक गैंगरेप की पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गंभीरता को देखते हुए उच्च अधिकारियों की निगरानी में जांच की जा रही है।
फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। पुलिस द्वारा घटनास्थल की घेराबंदी कर दी गई है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
स्वतंत्र छत्तीसगढ़ इस मामले से जुड़ी हर अपडेट आप तक पहुंचाता रहेगा।