दुर्ग : 01 अप्रैल 2025 (टीम)
इस्पात नगरी भिलाई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां डायल 112 के ड्राइवर और आरक्षक पर गांजा छिपाने का गंभीर आरोप लगा है। एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों को निलंबित कर गिरफ्तार कर लिया है।
18 किलो गांजा जब्त, 6 किलो छिपाने की कोशिश
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्थान पर बड़ी मात्रा में गांजा रखा गया है। इस सूचना के आधार पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और 18 किलो गांजा जब्त किया। लेकिन इसके बाद ड्राइवर और आरक्षक की नीयत बदल गई। उन्होंने 18 किलो में से 6 किलो गांजा छिपाकर केवल 12 किलो की बरामदगी दिखाने की कोशिश की।
गुप्त सूचना से खुलासा, एसपी ने की कड़ी कार्रवाई
इस पूरे मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो तुरंत जांच के आदेश दिए गए। जांच में पुष्टि होने पर एसपी ने ड्राइवर और आरक्षक को तत्काल निलंबित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।
पुलिस की साख पर बट्टा, सख्त कार्रवाई के संकेत
इस घटना ने पुलिस विभाग की साख पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आम जनता को सुरक्षा देने वाली डायल 112 की टीम पर ही जब अवैध गतिविधियों में संलिप्त होने का आरोप लगे, तो यह गंभीर चिंता का विषय बन जाता है। एसपी ने साफ कर दिया है कि इस तरह के भ्रष्टाचार को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस मामले ने पुलिस विभाग के भीतर ईमानदारी और नैतिकता को लेकर नई बहस छेड़ दी है। देखना होगा कि आगे इस पर क्या कदम उठाए जाते हैं।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509