दुर्ग/भिलाई : 26 मार्च 2025 (sc टीम )
छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के रायपुर और भिलाई स्थित निवासों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने आज सुबह छापेमारी की। इस कार्रवाई के तहत उनके पूर्व राजनीतिक सलाहकार वरिष्ठ पत्रकार विनोद वर्मा, आईपीएस शेख आरिफ, आईपीएस आनंद छाबड़ा, आईपीएस अभिषेक महेश्वरी, आईपीएस अभिषेक पल्लव, पूर्व आईएएस अनिल टूटेजा, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, आईपीएस प्रशांत अग्रवाल और कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव के ठिकानों पर भी CBI ने दबिश दी।
क्या है मामला?
CBI की यह छापेमारी कथित तौर पर महादेव ऑनलाइन बेटिंग ऐप से जुड़े घोटाले के सिलसिले में की गई है। सूत्रों के मुताबिक, यह मामला करोड़ों रुपये के लेन-देन और भ्रष्टाचार से जुड़ा हो सकता है। हालांकि, CBI ने अब तक इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है।
भूपेश बघेल की प्रतिक्रिया:
CBI की कार्रवाई पर प्रतिक्रिया देते हुए भूपेश बघेल ने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया, “अब CBI आ गई है।” उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें आज अहमदाबाद में 8 और 9 अप्रैल को होने वाली AICC बैठक के लिए दिल्ली जाना था, लेकिन इससे पहले ही उनके ठिकानों पर छापेमारी शुरू हो गई।
राजनीतिक प्रतिक्रियाएं:
छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि भाजपा, भूपेश बघेल की लोकप्रियता से घबराई हुई है और राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता में केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। वहीं, भाजपा नेताओं ने इस कार्रवाई को निष्पक्ष बताते हुए कहा कि भ्रष्टाचार के मामलों में निष्पक्ष जांच जरूरी है।
इससे पहले भी हो चुकी हैं छापेमारियां:
गौरतलब है कि कुछ समय पहले प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने भी बघेल के ठिकानों पर छापेमारी की थी, जिसमें कथित तौर पर 30 लाख रुपये नकद बरामद किए गए थे। यह जांच एक कथित शराब घोटाले से संबंधित थी, जिसमें राज्य सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ था।
आगे की जांच जारी:
CBI की यह कार्रवाई अभी जारी है, और आगे की जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है। इस छापेमारी के राजनीतिक और कानूनी असर पर सबकी नजर बनी हुई है।
ख़बरें और भी … व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509