सावधान महाराजा चौक में अभी सम्भल कर जाएं चौक के दोनों तरफ तार रोड में गिर गई है जिसमें उलझ कर आप गिर सकते हैं और करेंट भी लग सकती है
मंगलवार की देर रात अचानक प्रचार के लिए लगाए गए खंभे बोर्ड सहित रोड में गिर गई है जिससे उस पर लगे हुए बिजली के तार महाराजा चौक के दोनों तरफ फैल गए हैं अचानक खंभा के गिर जाने से उसके तार में फंस कर बड़ी दुर्घटना होने की संभावना है बिजली का तार रात में दिखाई नहीं दे रहा है उसे तत्काल हटाया जाना जरूरी है तार महाराजा चौक के दोनों तरफ रोड पर गिर गया हुआ जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
प्रचार के लिए लगाए गए खंभे का अचानक सड़क पर गिर जाने से महाराजा चौक में आवागमन हुआ बाधित
