खेल एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जल्द करेंगे छत्तीसगढ़ दौरा…

रायपुर : 25 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

देश के खेल एवं रोजगार मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया जल्द ही छत्तीसगढ़ का दौरा कर सकते हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने दिल्ली जाकर उन्हें प्रदेश आने का न्योता दिया। इस सिलसिले में सोमवार को चिमनानी ने केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की और उनके जीवन पर लिखी स्वरचित कविता भेंट की।

डॉ. मांडविया ने यह भेंट स्वीकार करते हुए जल्द छत्तीसगढ़ आने की बात कही। उनके इस दौरे को लेकर प्रदेश में राजनीतिक और प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।

गौरतलब है कि डॉ. मांडविया के नेतृत्व में इस साल जनवरी में स्वामी विवेकानंद की 162वीं जयंती के अवसर पर ‘विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2025’ का आयोजन नई दिल्ली के भारत मंडपम में किया गया था। वे पिछले लगभग एक दशक से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार में विभिन्न मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

छत्तीसगढ़ में उनके दौरे को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि उनके आगमन से राज्य में खेल और रोजगार से जुड़े विषयों पर महत्वपूर्ण घोषणाएं हो सकती हैं।

ख़बरें और भी…व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *