सरगुजा : 20 मार्च 2025 (sc टीम)
सरगुजा जिले के सोनतराई गांव में दिनदहाड़े बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने एक महिला से 23 हजार रुपए लूट लिए। पीड़ित ललिता गुप्ता अपने पड़ोसी के साथ सहकारी बैंक से पैसे निकालकर लौट रही थीं। बदमाशों ने पीछा कर हाईवे पर उनकी बाइक गिरा दी और हाथ से पैसे छीनकर फरार हो गए। घटना में महिला व बाइक चालक घायल हो गए। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। साइबर सेल भी जांच में जुटी है, लेकिन अब तक कोई सुराग नहीं मिला है।
ख़बरें और भी…