कांग्रेस PAC बैठक खत्म: अनुशासन पर सख्ती, बड़े आंदोलन की तैयारी…

रायपुर: 19 मार्च 2025 (Sc टीम)

छत्तीसगढ़ कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) की महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को संपन्न हुई। बैठक में प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट, पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, वरिष्ठ नेता रवींद्र चौबे, ताम्रध्वज साहू, धनेंद्र साहू और सत्यनारायण शर्मा समेत कई अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक करीब ढाई घंटे चली, जिसमें संगठन को मजबूत करने और आगामी रणनीतियों पर चर्चा की गई।

अनुशासनहीनता पर सख्त रुख

बैठक में कांग्रेस संगठन में अनुशासन बनाए रखने को लेकर कड़ा संदेश दिया गया। पार्टी ने साफ कर दिया है कि अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इस पर सख्त कार्रवाई होगी। इसके साथ ही संगठन को हर स्तर पर मजबूत करने और रुकी हुई नियुक्तियों को जल्द पूरा करने का फैसला लिया गया।

जनता से जुड़ने के लिए बड़े आंदोलन और कार्यक्रम

बैठक के बाद पीसीसी प्रभारी सचिन पायलट ने कहा कि कांग्रेस जनता का इंतजार नहीं करेगी, बल्कि खुद जनता तक पहुंचेगी। इसके लिए पार्टी “मास कम्युनिकेशन प्रोग्राम” शुरू करेगी, जिसके तहत बूथ स्तर से प्रदेश स्तर तक नेता और कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे। इसके अलावा, कांग्रेस केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग के खिलाफ बड़े आंदोलन करेगी।

भूपेश बघेल की नाराजगी

बैठक में भूपेश बघेल ने संगठन में अनुशासनहीनता को लेकर नाराजगी जाहिर की। खासतौर पर बिलासपुर नोटिस विवाद पर उन्होंने सख्त रुख अपनाया। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष परिवर्तन की अटकलों पर भी नाराजगी जताई और वरिष्ठ नेताओं को संगठन के खिलाफ बयानबाजी से बचने की हिदायत दी।

निष्कासित पार्षद आकाश तिवारी की वापसी

बैठक के दौरान कांग्रेस ने निष्कासित पार्षद आकाश तिवारी की पार्टी में वापसी की घोषणा की। सचिन पायलट और दीपक बैज ने उन्हें कांग्रेस का गमछा पहनाकर पार्टी में दोबारा स्वागत किया। आकाश तिवारी ने पार्टी में वापसी की इच्छा जताई थी, जिसे कांग्रेस ने स्वीकार करते हुए उन्हें संगठन को मजबूत करने की जिम्मेदारी सौंपी।

बैठक में लिए गए निर्णयों से स्पष्ट है कि कांग्रेस संगठन को मजबूत करने के साथ-साथ जनता के बीच अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी में है। अनुशासनहीनता पर सख्ती और बड़े आंदोलनों की घोषणा से पार्टी कार्यकर्ताओं को भी एकजुट करने का प्रयास किया जा रहा है।

व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *