नई दिल्ली: 18 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने दिल्ली दौरे के दौरान आज संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को शॉल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका अभिनंदन किया। मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच छत्तीसगढ़ के विकास, औद्योगिक नीति और नक्सल उन्मूलन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने प्रधानमंत्री को राज्य में तेजी से हो रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और विशेष रूप से बस्तर के विकास का मास्टर प्लान सौंपा। इस मास्टर प्लान में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों को बुनियादी सुविधाओं, नए उद्योगों और पर्यटन केंद्रों के रूप में विकसित करने की रूपरेखा प्रस्तुत की गई है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस योजना पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और राज्य सरकार को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से छत्तीसगढ़ की नई औद्योगिक विकास नीति पर भी चर्चा की, जिससे राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
पीएम मोदी 30 मार्च को आएंगे छत्तीसगढ़
मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगामी छत्तीसगढ़ दौरे की रूपरेखा भी साझा की। प्रधानमंत्री 30 मार्च को राज्य के दौरे पर रहेंगे, जहां वे कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। इस दौरान प्रदेश को नई सौगातें मिलने की उम्मीद है।
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह मुलाकात छत्तीसगढ़ के विकास को नई गति देने के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकार के बीच सहयोग को और मजबूत करने वाली साबित होगी।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509