रायपुर: 18 मार्च 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)
रायपुर। वार्ड क्रमांक 50 की नव निर्वाचित पार्षद श्रीमती गायत्री नवरंगे ने मंगलवार को महावीर नगर स्थित बसंत पार्क कॉलोनी का निरीक्षण किया। स्थानीय निवासियों ने सफाई व्यवस्था में अनियमितताओं की शिकायत की थी, जिसके बाद पार्षद मौके पर पहुंचीं और हालात का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान पार्षद नवरंगे ने स्वतंत्र छत्तीसगढ़ से बातचीत में बताया कि पिछले कार्यकाल में निर्दलीय पार्षद ने सफाई व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया, जिसके कारण कॉलोनी की नालियां कचरे से भरी पड़ी हैं। उन्होंने कहा कि अब भाजपा सरकार में ‘सबके साथ, सबका विकास’ की नीति के तहत कार्य किया जाएगा और सफाई व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी।
उन्होंने आश्वासन दिया कि अप्रैल 2025 में नए टेंडर जारी किए जाएंगे, जिसके बाद पूरे क्षेत्र की सफाई व्यवस्था बेहतर हो जाएगी। जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक निवासियों से कुछ समय देने की अपील की गई है।
पार्षद नवरंगे ने यह भी बताया कि रायपुर नगर निगम की एमआईसी सदस्य डॉ. अनामिका सिंह को सामान्य प्रशासन की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है, जिससे वार्ड के विकास कार्यों को और गति मिलेगी।
निरीक्षण के दौरान बसंत पार्क कॉलोनी के पदाधिकारी एवं स्थानीय निवासी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। पार्षद ने जल्द ही सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने का आश्वासन दिया, जिससे क्षेत्रवासियों को राहत मिलेगी।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509