मुंगेली: 11 मार्च 2025 (Sc टीम)
मुंगेली। छत्तीसगढ़ के स्वामी आत्मानंद संविदा शिक्षक एवं कर्मचारी संघ ने अपनी दो सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल और मुख्यमंत्री के नाम अनुविभागीय अधिकारी (SDM) मुंगेली को ज्ञापन सौंपा। संघ ने सरकार से मांग की कि पीएम श्री और स्वामी आत्मानंद विद्यालयों में कार्यरत संविदा शिक्षकों एवं कर्मचारियों को 27% वेतन वृद्धि का लाभ दिया जाए और इन स्कूलों को शिक्षा विभाग में संविलियन किया जाए।
संघ के जिला अध्यक्ष उमाशंकर साहू ने बताया कि प्रदेश में 751 आत्मानंद विद्यालय संचालित हैं, जिनमें लगभग 5 लाख छात्र पढ़ाई कर रहे हैं। इन स्कूलों में कार्यरत संविदा शिक्षक और कर्मचारी पिछले 5 वर्षों से एक ही निश्चित वेतन पर काम कर रहे हैं, जबकि राज्य सरकार ने अन्य संविदा कर्मचारियों के वेतन में 27% वृद्धि का आदेश जारी किया है। हालांकि, आत्मानंद विद्यालयों के संविदा शिक्षक इस लाभ से वंचित हैं।
संविलियन की घोषणा के बावजूद अमल नहीं
संघ ने यह भी कहा कि पूर्ववर्ती सरकार के दौरान विधानसभा में घोषणा की गई थी कि आत्मानंद विद्यालयों की संचालन समिति को भंग कर इन्हें शिक्षा विभाग में शामिल किया जाएगा, लेकिन अब तक इस पर कोई अमल नही।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509