रायपुर: 08 मार्च 2025 (sc टीम)
राजधानी रायपुर में लूट का मामला सामने आया है। शुक्रवार रात कटोरा तालाब के पास चाकू की नोक पर एक युवक से मोबाइल की लूट हुई। आरोपी ने राह चलते युवक से मोबाइल छीना और भाग निकला।
मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, दिलीप महानंद नाम का युवक सड़क के किनारे टहलते हुए मोबाइल चला रहा था। तभी केशव सोनी नाम का पुराना बदमाश उसके पास आ गया। उसने चाकू दिखाकर डरा धमका कर मोबाइल लूट लिया ।
मौके पर सिविल लाइन पेट्रोलिंग गुजर रही थी उसने मौजूद सिपाही आरोपी को सड़क में दौड़ा कर पकड़ा है। भागने के दौरान आरोपी गाड़ी से भी टकराया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509