कवर्धा: 06 मार्च 2025 (Sc टीम)
शासकीय स्कूलों में बदहाली दूर करने के लिए सरकार कई महत्वकांक्षी योजनाएं चला रही है, ताकि शिक्षा की व्यवस्था बेहतर हो सकें। लेकिन कबीरधाम जिले में शिक्षकों की मनमानी के चलते बच्चों का भविष्य अंधकारमय नजर आ रहा है। मामला पंडरिया के वनांचल क्षेत्र के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अमेरा का है। यहां चार शिक्षक पदस्थ है. फिर भी यहां बच्चे शिक्षा के लिए वंचित है। चारों शिक्षक गायब रहते हैं।
दरअसल, ग्रामीणों ने IBC24 इस पूरे मामले का जानकारी दी तो हमारे संवाददाता सूर्यप्रकाश चौधरी जिला मुख्यालय से करीब 50 किलोमीटर दूर अमेरा गांव पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि यहां चार शिक्षक तो पदस्थ हैं, लेकिन एक शिक्षिका पिछले एक साल से छुट्टी पर हैं और दो अन्य शिक्षक 23 जनवरी से नही आ रहे हैं। सिर्फ प्रधान पाठक ही आते हैं, लेकिन वह भी स्कूल छोड़कर इधर-उधर घूमने निकल जाते हैं। बच्चों का कहना है कि बच्चों का परीक्षा सिर पर है, ऐसे महत्वपूर्ण वक्त में भी शिक्षकों की लापरवाही और आपसी विवाद के कारण अध्ययन नही कर पा रहें हैं। वहीं अभिभावकों ने कहा कि प्रधानपाठक दादागिरी करता है और उसी के कारण बाकि शिक्षक स्कूल नहीं आते।
वहीं जैसे ही प्रधानपाठक को इस बात की जानकारी हुई कि मीडिया वाले स्कूल आए हैं, तो वह तत्काल स्कूल पहुंच गए। छात्रों के भविष्य, शिक्षकों के बीच विवाद जैसे अन्य कई सवालों पर वह उलूल-जुलूल और गोलमोल जवाब देने लगे। मामले में क्षेत्रीय विधायक भावना बोहरा ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। शिक्षकों के बीच जो भी विवाद है उसे तकाल दूर करके शिक्षक उपलब्ध कराने डीईओ को बोलने की बात कही। वहीं डीईओ ने कहा कि बच्चों और ग्रामीणों की शिकायत पर प्रधानपाठक को हटाने निर्देश दिया है। साथ ही जो दो शिक्षक स्कूल नही आ रहे थे, उन्हें स्कूल जॉइन करने और एक शाला संगवारी शिक्षक की पदस्थापना का आदेश जारी किया गया है।
व्हाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG फेसबुक से जुड़ने के लिए लिंक:https://www.facebook.com/me यूट्यूब से जुड़ने के लिए लिंक : https://www.youtube.com/@swatantrachhattisgarh whatsapp चैनल से जुड़ने के लिए लिंक :https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q ट्विटर से जुड़ने के लिए लिंक: https://x.com/c35509