नई दिल्ली : 28 फरवरी 2028 (टीम दिल्ली )
दिल्ली में भाजपा सरकार ने सत्ता संभालते ही अधिकारियों के कामों में फेरबदल किया है | कई अधिकारियों को सीएम कार्यालय में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौंपी गई | दिल्ली में नई भाजपा सरकार के तहत नौकरशाही में पहले बड़े फेरबदल में 2008 बैच की आईएएस अधिकारी मधु रानी तेवतिया को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता का सचिव नियुक्त किया गया | यह फेरबदल उप-राज्यपाल वीके सक्सेना के अधीन सेवा विभाग द्वारा किया गया |
बता दें कि तेवतिया ने पूर्व में केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में कार्य किया है | दिल्ली सरकार के सेवा विभाग द्वारा जारी स्थानांतरण आदेश में कहा गया कि 2011 बैच के एजीएमयूटी कैडर के आईएएस अधिकारी संदीप कुमार सिंह और रवि झा मुख्यमंत्री के विशेष सचिव के रूप में काम करेंगे |
रवि झा वर्तमान में दिल्ली के आबकारी आयुक्त के रूप में कार्यरत हैं, जबकि सिंह केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन मंत्री के निजी सचिव के रूप में कार्य करने के बाद दिल्ली सरकार से जुड़ेंगे | आदेश के अनुसार, 2007-बैच के आईएएस अधिकारी अजीमुल हक को दिल्ली वक्फ बोर्ड का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है | हक ने पूर्व में दिल्ली वक्फ बोर्ड का अतिरिक्त प्रभार संभालने के साथ डीजेबी में सदस्य (प्रशासन) के रूप में कार्य किया था | वहीं, दिल्ली जल बोर्ड में सदस्य (प्रशासन) का अतिरिक्त प्रभार 2014-बैच के अधिकारी सचिन राणा को सौंपा गया है | राणा दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी के रूप में पदस्थ थे |
ख़बरें और भी…हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें | https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG