रायपुर : 27 फरवरी 2025 (सिटी डेस्क)
मुख्यमंत्री की पहल पर आगामी शिक्षा सत्र से नया यूनिफॉर्म लागू करने की तैयारी.
ग्रे कलर में चेक वाली शर्ट तथा पैंट का कलर ग्रे होगा.
कलर बदलने के साथ ही ड्रेस की गुणवत्ता में और सुधार होगा.
नए यूनिफॉर्म को आगामी शिक्षा सत्र से ही लागू करने की योजना.
हाथकरघा संघ के लिए चुनौती: यूनिफार्म की सिलाई का काम प्रारंभ किया जाएगा।यूनिफॉर्म बदलने के लिए स्कूल शिक्षा विभाग के अलावा हाथकरघा संघ के अधिकारियों से चर्चा हो चुकी है। हाथकरघा संघ ने यूनिफॉर्म का कलर बदलने की सहमति प्रदान की है। कलर का सैम्पल भी देख लिया गया है। शीघ्र ही इस पर अंतिम निर्णय लेकर बच्चों को नए शिक्षा सत्र के पहले दिन निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों के अलावा यूनिफॉर्म का वितरण किया जाता है। नया शिक्षा सत्र 16 जून को प्रारंभ होगा। साढ़े तीन माह में लाखों की संख्या में यूनिफॉर्म तैयार करना हाथकरघा संघ के लिए चुनौती होगी।
यूनिफॉर्म के दूसरे सेट में अक्सर होती है देरी: हाथकरघा संघ द्वारा हर साल प्रत्येक बच्चे के लिए यूनिफॉर्म के दो सेट तैयार किए जाते हैं। पहला सेट स्कूल खुलने के पहले बच्चों को मिल जाता है किन्तु दूसरे सेट के लिए इंतजार करना पड़ता है। पिछले कुछ वर्षों से बच्चों को दो-तीन माह बाद दूसरा सेट मिलता है। एक ही सेट होने के कारण बच्चों को काफी दिक्कतें होती हैं। ज्यादातर पालक बच्चे के स्कूल से घर लौटने पर शाम को यूनिफॉर्म धोते हैं ताकि दूसरे दिन साफ-सुथरा यूनिफॉर्म पहनकर बच्चा स्कूल जाए | इस बार तो यूनिफार्म की गुणवत्ता को लेकर भी सवाल उठे हैं |
प्रदेश के सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों के यूनिफॉर्म का कलर बदलने की तैयारी चल रही है। आगामी शिक्षा सत्र में स्कूली बच्चे बदले यूनिफॉर्म के साथ नए लुक में नजर आएंगे। आसमानी कलर की शर्ट के बजाय बच्चे चेक में ग्रे कलर की शर्ट तथा ट्यूनिक व हाफ पैंट नेवी ब्लू के स्थान पर ग्रे कलर की होगी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की पहल पर यूनिफॉर्म में बदलाव किया जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यूनिफॉर्म का कलर बदलने के साथ ही उसकी गुणवत्ता में और सुधार किया जाए। स्कूल खुलने के पहले पूनिफॉर्म वितरण सुनिश्चित करने कहा है।
सरकारी स्कूलों के बच्चे वर्तमान में आसमानी कलर की शर्ट एवं नेवी ब्लू ट्यूनिक एवं हाफ पैंट पखाले यूनिफॉर्म में नजा आते हैं। यूनिफॉर्म का यह कलर काफी समय से चल रहा है, लेकिन अब यूनिफॉर्म के कलर को बदलने की तैयारी की जा रही है। दरअसल पिछले दिनों मुख्यमंत्री विष्णु देव स्वम ने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा की थी। इसमें विभिन्न योजनाओं पर चर्चा के साथ ही कुछ बदलाव के निर्देश दिए। इसी क्रम में मुख्यमंत्री की पहल पर स्कूली बच्चों के यूनिफॉर्म का कलर बदला जा रहा है। इस संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग और हाथकरघा विकास एवं विपणन संघ के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। जानकारी के अनुसार यूनिफॉर्म का कलर चेक में से कलर की शर्ट तथा ग्रे कलर में ही छात्राओं के लिए ट्यूनिक एवं छात्रों हेतु हाफ पैट होगी। यूनिफॉर्म के के कलर को लेकर स्कूल शिक्षा विभाग और द्वायकरथा विकास एवं विपणन संघ के अधिकारियों के बीच चर्चा हो चुकी है। बताते हैं कि सेमल देखने के बाद नए कलर पर सहमति बन गई है। नए यूनिफॉर्म को आगामी शिक्षा सत्र से ही लागू करने की योजना है। हर साल यूनिफॉर्म तैयार करने एवं वितरण की जिम्मेदारी हाथकरण संघ पर रहती है।
बने रहिये www.swatantrachhattisgarh.com के साथ …