जशपुर पुलिस के हाथ फिर आज डेढ़ करोड़ की शराब-आपरेशन आघात…

जशपुर: 26 फ़रवरी 2025 (आनंद गुप्ता)

आपरेशन आघात के तहत जशपुर पुलिस को फिर आज बड़ी सफलता मिली। जिसके तहत डेढ़ करोड़ की शराब को पकड़ने में पुलिस को सफलता मिली। जबकि दो दिन पहले ही डेढ़ करोड़ की शराब पकड़ी थी। अब तक इस मामले में जशपुर पुलिस 3 करोड़ रुपये कीमत की 14027 लीटर शराब के साथ दो ट्रक एवं दो आरोपी को गिरफ्तार कर चुकी है।

बता दें जशपुर पुलिस के द्वारा ऑपरेशन आघात के अंतर्गत एक और बड़ी कार्रवाई की गई जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश से एक अवैध अंग्रेजी शराब से भरी ट्रक क्रमांक UP 14d 7849 को जप्त कर आरोपी ट्रक चालक बलविंदर उर्फ गोलू उम्र 25 वर्ष निवासी पटियाला(पंजाब) को हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया अंतरराज्य गिरोह के शराब की दूसरी खेप जशपुर में पकडाने के बाद शराब के सिंडिकेट चला रहे हैं लोगों में हड़कंप मच गया है। जिस पर पैनी नजर जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की बनी हुई है। जशपुर पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह की ऑपरेशन आघात अब रंग लाने लगी है जिसमें बड़े अंतरराज्य शराब गिरोह का मामला डेढ़ करोड़ की दूसरी खेप पकड़कर सफलता हासिल की । पुलिस की पूछताछ तथा आरोपी ट्रक चालक से जप्त मोबाइल के डाटा के आधार पर पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में थाना दुलदुला से निरीक्षक के.के.साहू व सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र भगत के साथ पुलिस टीम तत्काल अनूपपुर मध्य प्रदेश रवाना की गयी, जहां साइबर सेल जशपुर की मदद से पुलिस के द्वारा संदेही ट्रक क्रमांक UP,14DT,7849 को जप्त कर लिया गया, पुलिस ने जब संदेही ट्रक की चेकिंग की तो उसमे छुपाकर रखी हुई 784 पेटी में कुल 18180 बोतल में 7012 लीटर अवैध अंग्रेजी शराब मिली। इस प्रकार जशपुर पुलिस ने विगत दो दिवस में अंतर राज्यीय शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए से मामले से जुड़ी 30लाख रु की दो ट्रक सहित, अवैध अंग्रेजी शराब से भरी 15,074 पेटी में, तीन करोड़ रूपए की 14027 लीटर पंजाब राज्य की अवैध अंग्रेजी शराब को जप्त किया है साथ ही दोनो आरोपी ट्रक चालकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मामले में अग्रिम कार्यवाही कर रही है।

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि विवेचना के दौरान आने वाले तथ्यों के आधार पर पुलिस इस गिरोह के सरगना तक पहुंचने की कोशिश करेगी, इस कार्यवाही में लगी पुलिस टीम को नगद ईनाम से पुरुष्कृत किया जावेगा।

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *