रायपुर: 19 फरवरी 2025 (एडमिन)
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय दिल्ली दौरे पर हैं। जहां वे वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। छत्तीसगढ़ में मंत्रिमंडल विस्तार पर भी चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय 20 फरवरी को होने वाले दिल्ली के नए सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं।
बता दें कि विष्णुदेव साय कैबिनेट में पहले से एक मंत्री पद खाली था अब बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद एक और मंत्री पद खाली हो गया है। कुल दो मंत्रियों के लिए साय कैबिनेट में जगह खाली है। इन दो मंत्री पद पर छत्तीसगढ़ से किसे जगह मिलेगी इस पर सबकी निगाहें दिल्ली से लेकर रायपुर तक टिकी हुई है। फिलहात सीएम के दिल्ली से लौटने के बाद ही ये सस्पेंस खत्म होगा।
Join whatsapp Group:https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG