दंतेवाडा : 17 फरवरी 2025 (बस्तर टीम)
पंचायत चुनाव के तहत होने वाली वोटिंग को लेकर नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं | चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारी ने बताया कि दन्तेवाड़ा ब्लॉक के 87 मतदान दलों और गीदम ब्लॉक के 111 मतदान केंद्रों पर वोटिंग है | दंतेवाड़ा के दन्तेवाड़ा और गीदम ब्लॉक के मतदान केंद्रों में मतदान है | पुलिस अधीक्षक गौरव राय ने बताया कि पंचायत चुनाव को देखते हुए जिले के चारों ब्लॉकों में सर्चिंग बढ़ा दी गई है ताकि पंचायत चुनाव को शांतिपूर्ण संपन्न कराया जा सके | सुरक्षा के लिहाज से DRG,CORP और पुलिस बल के साथ दंतेश्वरी महिला कमांडो टीम की तैनाती की गई है |मतदान के मद्देनजर पूरे जिल में सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं | जिला प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो विकास के लिए और गांव की सरकार के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल जरुर करें |
Join whatsapp Group: https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG