खड़ी ट्रेन के एसी कोच में लगी आग, दुर्ग स्टेशन परिसर में मची अफरा-तफरी…

दुर्ग : 11 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़)

दुर्ग रेलवे स्टेशन के पास खड़ी ट्रेन के एक बोगी में भीषण आग लग गई। आग की इस घटना के बाद अफरातफरी का माहौल बन गया। वहीं इस घटना की सूचना मिलने के बाद ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पा लिया।

घटना दुर्ग रेलवे स्टेशन परिसर की है। यहां गुड शेड यार्ड है, जो दुर्ग स्टेशन के पास है। इस जगह पर खाली ट्रनों को खड़ा किया जाता है। आग ट्रेन के थर्ड एसी (3rd AC Coach) कोच में लगी थी। देखते ही देखते आग ने इतना विकराल रूप ले लिया कि दूर दूर तक इसके धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था। इस भीषण आग से एक बोगी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू ही गई। बताया जा रहा है कि तीन से अधिक फायर बिग्रेड की गांड़ियां आग पर काबू पाने के लिए लगाई गईं। रेलवे प्रबंधन के अधिकारी भी यहां पर मौजूद है। रेलवे प्रबंधन आग लगने के कारणों का पता लगा रहा है।

खबरें और भी…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *