शिवपुरी (मध्यप्रदेश ): 11 जनवरी 2025 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया इन दिनों अपने लोकसभा क्षेत्र के शिवपुरी जिले के दौरे पर हैं | यहां वे अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं| इस दौरान वे बदरवास में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुए| जहां उन्होंने महिलाओं की कारीगिरी के जमकर तारीफ की |

शिवपुरी में एक कार्यक्रम में शामिल हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया बदरवास में आयोजित महिला सम्मेलन में शामिल हुए | यहां सिंधिया ने स्थानीय महिलाओं के कौशल की सराहना की | उन्होंने वहां निर्मित जैकेट की फिटिंग को इतना शानदार बताया कि उनकी पत्नी भी ऐसा नहीं बना सकतीं | सिंधिया ने कहा कि जैकेट की ऐसी फिटिंग है कि मेरी पत्नी तक नहीं बना पाती | उसको जाकर दिखाऊंगा | सिंधिया ने इस बयान के जरिए न केवल महिलाओं की कारीगरी का सम्मान किया, बल्कि उन्हें आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी किया | प्रियदर्शिनी सिंधिया के जल्द ही बदरवास की महिलाओं से मिलने से उनके काम को और अधिक प्रोत्साहन मिलेगा | यह प्रयास महिला उद्यमिता को सशक्त बनाने और रोजगार के नए अवसर पैदा करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है |
ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा- मेरी बहनों द्वारा बनाया गया यह जैकेट सदैव विशेष रहेगा | बहनों की मेहनत और कारीगरी से बना यह जैकेट सिर्फ एक कपड़ा नहीं बल्कि उनके सशक्तिकरण का प्रतीक है | आज क्षेत्र की बहनें घर से बाहर निकल अपने सपनों को पूरा कर रही हैं |
ख़बरें और भी …