रायपुर : 15 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज रविवार को जगदलपुर में पुनर्वास नीति की घोषणा करेंगे। इसमें आत्म समर्पण करने वाले नक्सलियों को जमीन देने के अलावा अन्य प्रावधान शामिल किए गए हैं। छत्तीसगढ़ को नक्सल मुक्त करने के लिए मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एक नई योजना शुरू करने जा रहे हैं। केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की मौजूदगी में वे इसकी घोषणा करेंगे। इसके तहत आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली को सरकार हर महीने एक निश्चित राशि देगी। इसके अलावा अपने बस्तर दौरे के दौरान अमित शाह सरेंडर करने वाले नक्सलियों के साथ संवाद भी करेंगे।
बता दें कि मंत्री अमित शाह फोर्स के कैंप में रात बिताने की भी चर्चा है। हालांकि, इस संबंध में कोई अधिकृत जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है, लेकिन यदि ऐसा होता है तो ऐसा करने वाले वे देश के पहले गृहमंत्री होंगे। पूवर्ती खूंखार नक्सली हिड़मा का गांव है। यहां पिछले कई सालों से नक्सलियों का कब्जा था। उनकी इजाजत के बिना यहां प्रवेश पर प्रतिबंध था। अब यहां सीआरपीएफ, डीआरजी, एसटीएफ और कोबरा ने मिलकर संयुक्त कैंप स्थापित किया है। केंद्रीय गृह मंत्री शनिवार को देर रात रायपुर पहुंचे। अगले दो दिन वे रायपुर से लेकर जगदलपुर तक विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। 15 दिसंबर को सबसे पहले वे रायपुर के पुलिस परेड ग्राउंड में आयोजित राष्ट्रपति पुलिस कलर्स अवार्ड परेड में शामिल होंगे। इसके बाद वे जगदलपुर में बस्तर ओलंपिक के समापन कार्यक्रम में शामिल होंगे। अगले दिन 16 दिसंबर को वे जगदलपुर में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के साथ बातचीत करेंगे।
आपको बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को नक्सल प्रभावित क्षेत्र में शांति दूत के रूप में पेश किया जाएगा। इसके लिए 110 लोगों को चुना गया है। आत्म समर्पण करने वाले ये 110 लोग प्रभावित क्षेत्र में घूम घूमकर लोगों को जागरूक करेंगे। इस दौरान वे लोगों के साथ बातचीत भी करेंगे और संदेश देंगे कि बस्तर बदल रहा है। इससे पहले जगदलपुर सर्किट हाउस में सरेंडर करने वाले इन 110 लोगों के लिए हाई टी भी रखा गया है। हाई टी के दौरान ही अमित शाह इनके साथ बातचीत करेंगे।
ख़बरें और भी…