14 दिसंबर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )
अफ़गानिस्तान ने ज़िम्बाब्वे को लगातार दो दिन में दो मैच हराकर टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली |
राशिद खान की अगुआई में अफ़गानिस्तान टीम ने हरारे में खेले गए तीसरे टी20 मैच में आखिरी ओवर में ज़िम्बाब्वे की टीम को तीन विकेट से हरा दिया | 127 रनो के लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान ने 19.3 ओवर में 7 विकेट खोकर हासिल किया और 2-1 से सीरीज पर कब्जा कर लिया | अज़मतुल्लाह उमरज़ई ने गेंद और बल्ले दोनों से बेहद अहम भूमिका निभाई उन्होंने मैच में दो विकेट लिए और बहूमूल्य 34 रन भी बनाए | जिसकी वजह से उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच और नवीनुल हक को प्लेयर ऑफ द सीरीज के लिए चुना गया |
बता दें कि जिम्बाब्वे ने मैच जीतने के लिए अंत तक संघर्ष किया, लेकिन उनके पास पर्याप्त रन नहीं था | जिम्बाब्वे के कुछ बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन वे इसे बड़ी पारी में नहीं बदल पाए | आखिरी विकेट के लिए 21 रनों की साझेदारी ने उन्हें 120 के पार पहुंचाया | जवाब में अफ़गानिस्तान की शुरुआत खराब रही और उन्होंने पावरप्ले के अंदर तीन विकेट खो दिए. मुजरबानी ने खास तौर पर प्रभावशाली प्रदर्शन किया और दो विकेट चटकाए. मेहमान टीम एक वक्त 44 रन के स्कोर पर अपने 4 विकेट खो दिये थे |
ख़बरें और भी…