लुटेरों ने दुर्ग में लूट कर नागपुर में की थी अय्याशी,स्कूटी सवार पर कटर से हमला कर चेन, मोबाइल और कैश छीनकर भागे…

दुर्ग :25 सितम्बर 2024 (स्वतंत्र छत्तीसगढ़ )

छत्तीसगढ़ के दुर्ग पुलिस ने 3 लुटेरों को नागपुर से पकड़ा है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1500 रुपए कैश और एक कटर जब्त किया है। आरोपियों ने बताया कि लूट का मोबाइल और सोने की चेन उसने अपने साथी के पास रखा है। वहीं लूट की रकम को अय्याशी में खर्च कर दिए। मामला डबरापारा के पेट्रोल के पास का है।

खुर्सीपार पुलिस ने बताया कि संतोष कुमार सोनी (56 साल) निवासी खुर्सीपार जोन 1 ने उसके साथ लूट की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वो मंदिर हसौद रायपुर से अपनी एक्टिवा सीजी 07 बीपी 0418 से अपने घर खुर्सीपार आ रहा था। अचानक डबरापारा के पास उसकी स्कूटी का पेट्रोल खत्म हो गया। वह स्कूटी को धक्का देकर घर की तरफ आ रहा था।

लुटेरों ने मोबाइल और कैश छीन लिए

इस दौरान रात करीब 12.30 बजे ITI ग्राउंड के पास तीन लड़कों ने उसका रास्ता रोक लिया। वे उसके साथ गाली-गलौज करने लगे। उन्होंने स्कूटी की चाबी छीन ली। दो लड़कों ने उसके दोनों हाथ पकड़ लिए। तीसरे ने उसकी जेब से मोबाइल और 8 हजार रुपए छीन लिए।

इसके बाद उन्होंने उसके गले में पहनी सोने की चेन भी छीन ली। जब उसने विरोध किया तो एक लड़के ने धारदार कटर निकालकर उसके कूल्हे पर वार कर दिया। इसके बाद वे लोग वहां से भाग गए।

मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार हुए आरोपी

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि खुर्सीपार गेट का कल्लू नाम का युवक आदतन बदमाश है। राह चलते लोगों से लूट की घटना को अंजाम देता है। पुलिस ने कल्लू का मोबाइल लोकेशन ट्रैस किया तो वो नागपुर बताया। इसके बाद ACCU प्रभारी तापेश्वर नेताम अपनी टीम के साथ नागपुर गए। कल्लू उर्फ शेख सब्बीर को पकड़कर थाना लाए।

लूट की रकम कर दी अय्याशी में खर्च

पुलिस ने कल्लू से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों रोहित उर्फ एलियन, मंगल सिंह के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया। लूट की करम को उन लोगों ने अय्याशी में खर्च कर दिया। 1,500 रुपए बचे हैं। लूटे गए मोबाइल और चेन को उसने अपने साथी के पास रख दिया है।

ये आरोपी हुए गिरफ्तार

  1. शेख सब्बीर उर्फ कल्लू पिता शेख सलीम (19 वर्ष) निवासी खुर्सीपार गेट
  2. मंगल सिह पिता गुरुनाम सिंह (19 साल) निवासी एचएससीएल कालोनी खुर्सीपार
  3. रोहित उर्फ एलियन पिता हरिचंद कवंर (19 वर्ष) निवासी खुर्सीपार गेट

ख़बरें और भी, हमारे ख़बरों से जुड़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें |

https://chat.whatsapp.com/BbNFAy9gDg1E4s1kHkjJrG