पार्षदगण बेसुध, अपने अपने क्षेत्र के सफाई कर्मचारी नदारद।

रायपुर: 27 फरवरी 2023

शहर के महावीर नगर ,अमलीडीह,रायपुर छत्तीसगढ़ में नाली सफाई की व्यवस्था पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। मोहल्ले वासी अपने क्षेत्र के पार्षद को बोल बोल कर परेशान हैं। परंतु पार्षद गण अपनी ही बात मनवाने में लगे रहते हैं। गौरतलब है पिछले कई महीनों से महावीर नगर, गायत्री नगर, अमलीडीह में सफाई नही हो रही है। नतीजा मच्छरों से परेशान मोहल्ले वासी अंततः थकहार कर शांत हो गए है। अब यहां तक के सफाई के प्रति धरने में बैठने को लेकर अपने अपने मोहल्ले में एक टीम बना रहे हैं। बहुत जल्द पार्षदों की शिकायत लेकर अब निगम के सामने धरना प्रदर्शन होने ही वाला है।ऐसी खबर आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *