छत्तीसगढ़ में आज से हीट वेव का अलर्ट जारी ,रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग में पड़ेगी तेज गर्मी; सरगुजा में बूंदाबांदी के आसार…

रायपुर :

नौतपा का आज तीसरा दिन है। छत्तीसगढ़ में आज से मौसम विभाग ने लू चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इसका असर रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग में रहेगा। सरगुजा संभाग में हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है। गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनंदगांव, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले में हीट वेव चलेगी।

28 मई से 30 मई तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के सभी जिलों में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति रहेगी। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन अधिकतम तापमान में विशेष बदलाव नही होंगे। लेकिन बाद में 2 से 3 डिग्री दिन का तापमान बढ़ेगा।

ऐसा रहा पिछले 24 घंटे का मौसम

पिछले 24 घंटे के दौरान कोडागांव में धूल भरी आंधी के साथ जमकर बारिश हुई। इसके चलते कई स्थानों पर पेड़ गिर गए। हालांकि बारिश के चलते लोगों को राहत मिली है। बस्तर के कोंडागांव में सबसे ज्यादा 20 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। वहीं अंबिकापुर में 10 मिमी पानी गिरा।

इसके अलावा एक दो इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। ज्यादातर जगहों पर तेज गर्मी से अधिकतम तापमान बढ़ा लेकिन ये सामान्य से कम रहा। रात को लोग उमस से परेशान रहे।

इन जिलों में हीटवेव का अलर्ट

मौसम विभाग ने गौरेला पेंड्रा मरवाही, बिलासपुर, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, राजनंदगांव, मोहला मानपुर, अंबागढ़ चौकी, खैरागढ़ छुईखदान गंडई, बालोद, बेमेतरा और कबीरधाम जिले में हीट वेव चलेगी। 28 मई से 30 मई तक रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग संभाग के सभी जिलों में ग्रीष्म लहर जैसी स्थिति रहेगी।

रायपुर में 43 डिग्री के पार पहुंचा तापमान

रायपुर में रविवार को दिन का पारा 40.4 डिग्री से बढ़कर 43.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। वहीं रात का पारा भी 31.2 डिग्री रहा जिसके कारण रात को भी लोग उमस से परेशान रहे। वहीं आज रायपुर में अधिकतम तापमान 40 डिग्री और रात का तापमान 31 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।

चौक पर लगाए जा रहे टेंट

चैंबर के संगठन रायपुर टेंट एसोसिएशन की ओर से सोमवार को शास्त्री चौक, जयस्तंभ चौक और फाफाडीह चौक में भी टेंट लगाए जाएंगे। चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी और टेंट एसोसिएशन के हितेश रायचुरा ने बताया कि भास्कर की पहल पर ही शहर में गर्मी से बचाने के लिए यह व्यवस्था की जा रही है।

कई व्यापारी और सामाजिक संगठनों ने भी इस पहल का खुले दिल से स्वागत किया है। भीषण गर्मी में चौराहों पर रेड लाइट होने पर लोगों को कम से कम 1.30 मिनट तक खड़े रहना पड़ता है। इससे सबसे ज्यादा दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी होती है।

नौतपा के दूसरे दिन बिलासपुर में बढ़ा पारा

बिलासपुर में नौतपा के दूसरे ही दिन रविवार को तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली और पारा 2 डिग्री चढ़ गया। जिसके कारण दिन में सड़कों पर लोगों की भीड़ कम रही। बिलासपुर में शनिवार को अधिकतम तापमान 40.4 डिग्री था जो रविवार को बढ़कर 42.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ ।

गर्म हवाओं के थपेड़ों से लोग बेहाल रहे। देर शाम तक हवा में गर्मी बनी रही। वहीं रात का पारा भी 30.4 डिग्री रहा। जिसके कारण उमस से लोग परेशान रहे।

हीट वेव से बचने के उपाय

  • पानी और तरल पदार्थ का सेवन करते रहें ।
  • अनावश्यक रूप से धूप में न निकलें।
  • विशेषकर दोपहर 12 बजे से 4 बजे के बीच घर से बाहर न जाएं।
  • हल्के रंग के कॉटन कपड़े पहनें ।
  • अगर कोई लू से प्रभावित है, तो उसे छांव के नीचे ठंडी जगह पर लिटाएं। उसे गीले कपड़े से पोछें/शरीर को बार-बार धोएं। सामान्य तापमान का पानी सिर पर डालें।

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *