” हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप ” ने दिया भूले बिसरे गीतों की प्रस्तुति …

रायपुर :

विगत रविवार को शहर के बहु -प्रतिष्ठित कराओके ग्रुप हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप द्वारा बालाजी विद्या मंदिर सभागार मे एक म्यूजिकल प्रोग्राम भूले बिसरे गीत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम मे बॉलीवुड के 1950 से 1960 के दसक में बने ब्लैक एंड वाइट फिल्मों के बेहतरीन गीतों को प्रस्तुत किया गया। जिसमें के. एल. सहगल, मन्ना डे, हेमंत कुमार, तलत मेहमूद, किशोर कुमार , मो.रफ़ी, गीता दत्त, शमशाद बेगम, लता जी, आशा जी, के बेहतरीन नगमों को पेश किया गया। कलाकारों मे आर. मुरली, डी. नागेश, एन. जे. राव, डी.मल्लिकार्जुन राव, बी. रामाराव स्वामी, बी. श्रीनिवास राव, एन.उषा राव, ए.श्रीदेवी, आरती पटनायक ऋतु श्रीवास्तव, कीर्ति सिबिश,डी.भवानी राव, और डी. सौम्या ने पुराने गीतों की बेहतरीन प्रस्तुति दी।

गीतों मे एन. जे. राव जी और उषा जी ने सौ साल पहले मुझें तुमसे प्यार था, मुरली जी और श्रीदेवी ने आंखों ही आँखों मे इशारा हो गया, डी. नागेश राव और कीर्ति ने सर पर टोपी लाल हाथ मे रेशम का रुमाल, डी. मल्लिकार्जुन और भवानी जी ने याद किया दिल ने कहाँ हो तुम, बी. रामाराव जी और आरती जी ने ये रात भीगी भीगी ये मस्त फ़िजाये, ऋतु श्रीवास्तव जी ने आजा रे मैं तो कब से खड़ी, सौम्या ने बाबूजी धीरे चलना, श्रीनिवास जी ने ये मेरा दीवानापन हैं, इन गीतों के अलावा और भी एक से बढ़कर एक कुल 30 गीतों को प्रस्तुत कर, खूब वाहवाही और तालियां बटोरी। कई गीतों मे दर्शकों ने खड़े होकर तालियां बजाकर गायक कलाकारों का उत्साह बढ़ाया।

हार्मोनी म्यूजिकल ग्रुप के डायरेक्टर डी. नागेश राव जी ने कहा की उनके ग्रुप द्वारा ये 22 वीं प्रस्तुति थी। कार्यक्रम मे श्री शेषगिरी राव जी ने ग्रुप के डायरेक्टर श्री डी. नागेश राव जी को लगातार पिछले 8 सालों से संगीत के प्रति उनके योगदान के लिए सम्मानित किया। बेहतरीन मंच संचालन श्री लक्ष्मीनारायण लाहोटी जी और श्रीमती संध्या राज जी ने किया |प्रोग्राम के अंत मे सभी कलाकारों को स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया |

ख़बरें और भी …हमसे जुड़ने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q