सड़क हादसों को लेकर पुलिस और प्रशासन गंभीर नहीं,कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत ने किया सवाल, कहा-वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण जरूरी…

कोरबा :

कोरबा जिले में लगातार हो रहे सड़क हादसे को लेकर सांसद ज्योत्सना चरणदास महंत ने जिला प्रशासन, पुलिस और परिवहन विभाग के अधिकारियों से सवाल खड़ा किया। उन्होंने पूछा है कि आखिर वे कर क्या रहे हैं। सड़क हादसे पर रोकथाम कैसे और कब होगा।

सांसद ज्योत्सना महंत ने कहा कि जिले में पिछले 5 दिनों के अंदर विभिन्न सड़कों पर 10 से अधिक मौतें हुई हैं जो यातायात व्यवस्था पर सवाल उठाने वाला है। बता दें कि बालको क्षेत्र में रूमगड़ा-बालको मार्ग पर बुधवार देर रात भारी वाहन की टक्कर से तीन युवकों की दर्दनाक मौत पर कोरबा लोकसभा की सांसद ज्योत्सना महंत ने दुख जताया है।

हादसे के नियंत्रण पर प्रशासन और परिवहन विभाग की नाकाम कोशिश

इसके बावजूद जिस तरह से जिले से गुजरे हुए नेशनल हाइवे से लेकर आम सड़कों पर हादसों की संख्या बढ़ रही है, वह जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और परिवहन विभाग की नाकाम कोशिशों को दर्शाता है। सांसद ने कहा कि भारी वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण के लिए उचित उपाय किया जाना जरूरी है, जिसके लिए प्रशासन गंभीरता दिखाए।

हर दिन हादसे में किसी की मौत हो रही है तो कोई अपंग हो रहा है, जिंदगी और मौत से जूझ रहा है लेकिन प्रशासन सिर्फ हादसों के विश्लेषण में ही लगा हुआ है। आखिर वे किस तरह का उपाय कर रहे हैं जो कारगर साबित नहीं हो रहा और रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है।

अपनी भूमिका को लेकर अधिकारी गंभीर नहीं

सांसद महंत ने कहा है कि दुर्घटनाओं की रोकथाम, सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को सुगम बनाने के लिए सार्वजनिक उपक्रम SECL, BALCO, PWD, NHAI, NH PWD,, नेशनल हाइवे, परिवहन, यातायात विभाग के अधिकारियों को भी अपनी भूमिका निभानी होगी लेकिन वे भी गंभीर नहीं हैं।

सड़कों पर संकेतक लगाने, मरम्मत योग्य सड़कों का शीघ्रता से मरम्मत करने, धूल उड़ने वाले मार्गों पर नियमित पानी का छिड़काव करने और सड़क पर जाम लगने से रोकने के लिए भारी वाहन चलने वाले मार्ग के आसपास पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यक ब्रेकर और संकेतक लगाने के कार्यों में भी कोई गंभीरता नजर नहीं आ रही है। जो चिंताजनक है।

जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की ली थी बैठक

बता दें कि सांसद महंत ने कहा है कि इसी साल मार्च महीने में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक उन्होंने ली थी। बैठक में कलेक्टर अजीत वसंत, जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला परिवहन अधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए दुर्घटनाओं का कारण जानकर उसका विश्लेषण करते हुए उचित उपाय करने की बात कही थी।

ख़बरें और भी…ख़बरों से जुड़े रहने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें |

https://whatsapp.com/channel/0029VaSGTZ1Lo4hYCjY45G2q

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *