रायपुर : 25 फरवरी 2023

आज छत्तीसगढ़ के नवा रायपुर में हो रहे कांग्रेस पार्टी के 85वें पूर्ण अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए , कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा रायपुर पहुंचीं।

इस दौरान एयरपोर्ट पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने उनका ज़ोरदार स्वागत किये । कांग्रेस नेता मोहन मरकाम ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के स्वागत में लिए एयरपोर्ट पर 20 टन गुलाब के फूलों की पंखुड़ीयां सड़क पर बिछायी गयी थी । साथ ही उनके ऊपर भी फूलों की बारिश कर उनका स्वागत किया गया। इस दौरान एयरपोर्ट में समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली। वहीं प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपने सभी समर्थकों का अभिवादन किया। पूर्व पार्टी अध्यक्ष सोनिया गाँधी आज सत्र को संबोधित करेंगी जबकि राहुल गाँधी कल अंतिम दिन 26 फरवरी 2023 को प्लेनरी सत्र में अपनी बात रखेंगे | राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद पहली बार सोनिया गाँधी पूरे देश के समस्त कांग्रेस नेताओं के साथ संवाद करेंगी |