प्रयागराज के लिए निकला ट्रेलर पत्थलगांव के बाद गायब, बागबहार में मिला लावारीस हालत में,चालक गायब…


पत्थलगांव : 24 फरवरी 2023 (संजय तिवारी )

रायगढ़ जिंदल स्टील प्लांट से सरिया लेकर प्रयागराज के लिए टेलर क्रमांक सी.जी. 04 LQ 8575 रवाना हुवा | आधे रास्ते में जाने के बाद ,उक्त टेलर से आधा माल सहित चालक गायब हो गया । जबकि ट्रक बागबहार थाना क्षेत्र में सड़क किनारे मिली है। सूत्रों के अनुसार 19 फ़रवरी को ट्रेलर क्रमांक सी.जी. 04 एल क्यू 8575 रायगढ़ जिंदल स्टील प्लांट से सरिया लेकर प्रयागराज के लिए निकला था। दूसरे दिन से ही चालक राजेश कुमार पिता चन्द्रवती राम , निवासी आजमगढ़ से संपर्क नहीं हो पाने पर मालिक ने ट्रक की तलाश शुरू की। पांच दिन तक रायगढ़ से पत्थलगांव तक के प्रमुख जगहों पर स्थापित कैमरों के फुटेज एव रास्ते के होटल और ढाबों पर तलाश करने के पश्चात ट्रेलर पत्थलगांव तमता के रास्ते लुड़ेग, झंडा घाट होते हुवे बागबहार की के पास रास्ते में खड़ी पायी गयी । बताया जाता है की उक्त ट्रेलर में 32 टन सरिया लोड किया गया था |

जबकि ट्रेलर से आधा माल सहित चालक लापता था। करीब 6 दिन से लापता हुए ट्रेलर मिलने के बाद पीड़ित पक्ष बागबहार थाने में न्याय की गुहार के लिए पहुंचे। इस मामले में आजमगढ़ निवासी ट्रक चालक राजेश कुमार अभी भी लापता है | परिजनों के अनुसार राजेश कुमार से अंतिम बार संपर्क 19 फ़रवरी हुवा था। उसके बाद से उसका फोन बंद मिल रहा है, इस संबंध में परिजनों ने राजेश कुमार की गुमशुदगी का मामला दर्ज कराई गयी है | जांच पड़ताल जारी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *