भूपेश सरकार के किसान न्याय योजना को कांग्रेस सब्जेक्टिव कमेटी की बैठक में सराहा गया..

रायपुर कांग्रेस सब्जेक्टिव कमेटी की बैठक हुई है। इस बैठक में छग सरकार के द्वारा चलाये जा रहे किसान न्याय योजना को सभी ने सराहा । और बैठक में इस बात का निर्णय लिया गया कि, कांग्रेस इस न्याय योजना को पूरे देश लागू करेगी। साथ ही ये भी फैसला लिया गया कि यदि अगली सरकार कांग्रेस की बनती है तो कांग्रेस सरकार किसानो को इस योजना तहत प्रति एकड़ के हिसाब से राशि मुहैय्या कराएगी । और 2024 घोषणा पत्र में भी इसे शामिल किया जायेगा। आज बैठक में कल चर्चा होने वाले राजनीतिक, आर्थिक और अंतरराष्ट्रीय इन तीनो अहम् प्रस्तावों पर चर्चा होगी। वहीं केंद्र सरकार के खिलाफ मुद्दों की लड़ाई पर राजनीतिक प्रस्ताव भी कल प्रस्तुत किया जायेगा। सामाजिक उत्थान के लिए गरीबों को आर्थिक मदद का प्रस्ताव और निजीकरण का विरोध होगा। अंतरराष्ट्रीय सीमा के मामलों में देश की नीति स्पष्ट करने प्रस्ताव भी लाया जायेगा।