बलरामपुर : शासकीय पॉलीटेक्निक रामानुजगंज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा प्राचार्य डॉ. एस.पी. मिश्रा के मार्गदर्शन में सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत आरागाही के सरपंच श्री शंभू मिंज तथा शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला आरागाही के प्रधान पाठक प्रहलाद सोनी अतिथि के रूप में सम्मिलित हुये।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों को पुष्पगुच्छ से सम्मानित किया गया। इसके बाद मुख्य अतिथि सरपंच श्री शंभू मिंज द्वारा मां सरस्वती की छायाचित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया तथा स्वयं सेवकों द्वारा सरस्वती वंदन किया गया। सरपंच श्री शंभू मिंज द्वारा स्वयं सेवकों को गांव में श्रम दान कर समाज सेवा हेतु प्रोत्साहित किया गया। इस सात दिवसीय विशेष शिविर का विषय नशामुक्त समाज के लिए युवा है। संस्था के कार्यक्रम अधिकारी द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का उद्देश्य समाज सेवा के माध्यम से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास को बताते हुये शिविर में किये जाने वाले विभिन्न प्रकार की गतिविधियों एवं उनकी रूपरेखा की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम में संस्था के स्वयंसेवक, व्याख्याता गण, कर्मचारी, ग्रामीण तथा माध्यमिक शाला के विद्यार्थी भी सम्मिलित हुये।
ख़बरें और भी,