आचार संहिता के पूर्व अनियमित श्रमिक कमेटी का गठन करने हेतु दिया ज्ञापन : दैनिक श्रमिक मोर्चा…

रायपुर :

दैनिक श्रमिक मोर्चा ने विधान सभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह से भेटकर अनियमित कमेटी का गठन, मोदी जी की गारेंटी अनुरूप 100 दिन के भीतर आचार सहिता पूर्व करने का अनुरोध किया। 36 हजार बिना नियुक्ति पत्र, सम्बंधित विभाग से सीधे श्रम दर वेतन पाने वाले, श्रम सम्मान पात्र, प्राप्तकर्ताओ की ओर से तीन अलग अलग ज्ञापन पत्र भी सौंपा। ज्ञापन पत्र में न्यूनतम मजदूरी 1948 धारा 3 (1) (ख) में वृद्धि का सुझाव रखा, इससे मोदी गारेंटी के वेतन वृद्धि का वादा जो रसोईया, मितानिन, स्कूल सफाई कर्मियों संख्या लगभग सवा दो लाख से है,वह इससे पूर्ण हो सकती है।

प्रदत्त श्रम सम्मान और मासिक वेतन का सँयुक्त भुगतान, वेतन के रूप में करने से लोक निर्माण, वन, सिंचाई, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य, अग्नि शमन सहित अन्य विभागों के ईपीएफ़ , ईएसआईसी का करोड़ो रुपये मासिक वित्तीय भार का बचत होने की बात भी रखी। विदित हो बैक डोर एंट्री में दो प्रकार के कर्मचारी छ. ग. के 54 से अधिक विभागों में तृतीय चतुर्थ श्रेणी के समकक्ष रखे गए है। एक प्रकार जिसमे दैनिक वेतन भोगी सबंधित विभाग से सीधे कलेक्टर दर वेतन पाने वाले, नियुक्ति पत्र धारक लगभग 2 हजार से कम कर्मचारी कार्यरत है। दूसरे प्रकार में बिना नियुक्ति पत्र वाले, सबंधित विभाग से सीधे श्रम दर वेतन पाने वाले, श्रम सम्मान पात्र, प्राप्त कर्ता लगभग 36 हजार कर्मचारी कार्यरत है

ख़बरें और भी ….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *