RBI ने Paytm पर लगाई रोक, 29 फरवरी से ये सेवायें हो जायेंगी बंद …

मुंबई : रिज़र्व बैंक ऑफ़ india ने बुधवार को Paytm पेमेंट्स बैंक लिमिटेड के खिलाफ कार्यवाही की और paytm के सेवाओं पर रोक लगा दी है |

प्राप्त जानकारी के अनुसार 29 फरवरी 2024 के बाद ग्राहक खाते,प्रीपेड इन्वेस्टमेंट ,वालेट ,फ़ास्ट टेग में जमा एवं टॉप अप स्वीकार नहीं किये जायेंगे | उक्त कार्यवाही व्यापक सिस्टम ,ऑडिट रिपोर्ट और बाहरी ऑडिटरो के रिपोर्ट के सत्यापन के बाद की गयी है |

RBI ने अपने एक बयान में कहा कि प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बैंक में लगातार गैर अनुपालन और निरंतर सामाग्री पर्यवेक्षी चिंताओं का पता चला है | जिससे आगे ककी बड़ी कार्यवाही की जरुरत है | RBI ने यह भी बताया कि 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी ग्राहक के खाते , प्रीपेड उपकरण, वालेट ,FASTAGS, NCMC कार्ड, एवं किसी भे क्रेडिट जमा,टॉप अप या लेनदेन की अनुमति नहीं दी जायेगी |

ख़बरें और भी …..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *