स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :
भिलाई-दुर्ग : भिलाई स्टील प्लांट में आज बुधवार को सुबह करीब 10 बजे बड़ा हादसा हो गया। यहां काम करते समय एक ठेका मजदूर क्रेन के हुक की चपेट में आ गया। इससे उनकी छाती और कमर पर गंभीर चोटें आई है। बताया जा रहा है कि मजदूर की कमर टूट गई है। उसे सेक्टर-9 हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती किया गया है। बीएसपी के मुताबिक, हादसा सुबह करीब साढ़े 10 बजे यूनिवर्सल रेल मिल (URM) के फिनिशिंग एरिया में हुआ। यहां काम के दौरान ठेका कंपनी हितेश भाई पटेल का मजदूर बाबूलाल क्रेन की चपेट में आ गया। बताया जा रहा है कि स्क्रैप बकेट को क्रेन से फंसाते समय दुर्घटना हुई।
इसके बाद तत्काल इसकी सूचना बीएसपी के उच्चाधिकारियों को दी गई। एम्बुलेंस को बुलाया गया और उससे मजदूर को मेन मेडिकल पोस्ट ले जाया गया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे सेक्टर 9 हॉस्पिटल भेज दिया गया। जख्मी मजदूर का इलाज आईसीयू में चल रहा है। इधर URM डिपार्टमेंट के जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी मामले में लीपापोती करने में जुटे हुए हैं।
हादसा यूनिवर्सल रेल मिल (URM) के फिशिंग एरिया में यह हादसा हुआ है। घायल ठेका मजदूर लोधी पारा न्यू खुर्सीपार भिलाई का रहने वाला है। वो ए शिफ्ट में ड्यूटी पर गया था। अकुशल मजदूर होने के बाद भी बीएसपी के द्वारा उससे गंभीर किस्म का जोखिम भरा काम लिया जा रहा था। जबकि ऐसे कार्य केवल बीएसपी के प्रशिक्षित मजदूरों को ही करना है।
बने रहिये swatantrachhattisgarh.com के साथ ….