विचक्षण विद्यापीठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे वार्षिकोत्सव क्रीडा महोत्सव संम्पन्न हुआ,विजेता खिलाडियों का हुवा सम्मान…

कुम्हारी: विचक्षण विद्यापीठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय मे दो दिवसीय वार्षिकोत्सव क्रीडा महोत्सव का आयोजन संम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संतोष गोलच्छा एंव सुनील गोलच्छा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की शुरुआत आर्य हाऊस, वीर्य हाऊस, धैर्य हाऊस एवं शौर्य हाऊस चारो सदनों के द्वारा मार्च पास्ट कर किया गया। खेलों की शुरुआत 100 मीटर दौड से हुई, चारो हाऊस के प्रतिभागियो ने खेलों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने कबड्डी, लंबी कूद, रस्सा कसी, ऊंची कूद, रिलेरेश, सहित अन्य खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन किया।

कार्यक्रमों का संचालन पी.टी.आई. शिक्षको ने समस्त शिक्षक गण के सहयोग से निर्धारित समय पर कुशलता से संपन्न किया। इस अवसर पर प्राचार्य संतोष सरीपल्ली और विद्यालय व्यवस्थापक सिद्धार्थ सबरवाल ने जीवन मे खेलों का महत्व बताते हुए विद्याथिर्यों को पढाई के साथ-साथ खेलकूद मे भी हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया एंव विजेता खिलाडियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।

इस अवसर पर बच्चों के पालक भी उपस्थित थे जिन्होंने बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

ख़बरें और भी….बने रहिये www.swatantrachhattisgarh.com पर ..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *