मशहूर अभिनेता जूनियर महमूद नहीं रहे , 67 की उम्र में कहा अलविदा …

रायपुर : फ़िल्मी दुनिया के जाने माने अभिनेता जूनियर महमूद का 67 की उम्र में निधन हो गया | वे काफी समय से पेट के केंसर से जूझ रहे थे | प्राप्त जानकारी के मुताबिक इनका निधन अपने आवास पर ही हुवा | उन्हें केंसर के बारे में विगत एक महीने पहले पता चला था ,तब का काफी देर हो चुकी थी |

बता दें कि इनका इलाज परेल के टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में चल रहा था | परन्तु केंसर के चलते वे अपनी जिन्दगी के जंग में हार गए | ये लगभग पांच दशक से ज्यादा समय इंडस्ट्री में बिताए | जूनियर महमूद ‘हाथी मेरे साथी’ कारवां , मेरा नाम जोकर जैसे कई फिल्मों में किरदार निभाया था | जूनियर महमूद के निधन की पुष्टि उनके करीबी दोस्त सलीम काजी ने की | इस खबर से पूरा इंडस्ट्री ग़मगीन है |

इन्होने अपने करियर की शुरुवात 1967 में आयी संजीव कुमार की फिल्म नौनिहाल से की थी | उस समय ये महज 11 वर्ष के थे | इसके बाद संघर्ष,ब्रम्हचारी,दो रस्ते, छोटी बहु ,दादागिरी समेत कई फिल्मों में वे नज़र आये |

ख़बरें और भी ……

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *