
गढ़िया पहाड़ के पीछे मिला मादा भालू का शव,कांकेर में कांटे वाले तारों के बीच फंसा था, पास में घूम रहे थे 4 शावक…
स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : कांकेर : कांकेर वन परिक्षेत्र कांकेर में गढ़िया पहाड़ के पीछे मृत अवस्था में मादा भालू का शव मिला है। शव कांटे वाले तारों के बीच फंसा हुआ था। फिलहाल मौत का कारण अज्ञात है। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के…