
बस्तर दशहरा,आज चोरी होगा 8 चक्कों वाला रथ;फूलों का ताज कांटाबंद पहनकर पहुंचे भंजदेव; कंधे पर राजमहल ले गए माता की डोली…
बस्तर : 13 अक्टूबर 2024 ( स्वतंत्र छत्तीसगढ़ ) बस्तर दशहरा में आज (रविवार को) 8 चक्कों वाले विजय रथ की चोरी होगी। किलेपाल के ग्रामीण रथ खीचेंगे। रथ की परिक्रमा के बाद उसकी चोरी कर ली जाएगी। इसे बस्तर दशहरा की रैनी रस्म कहते हैं। परंपरा के अनुसार, ग्रामीण इसे निभाते आ रहे हैं।…