छत्तीसगढ़ चुनाव : कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, धान 3200 में, इनके कर्ज माफ,चावल फ्री, KG से PG शिक्षा फ्री,बिजली बिल माफ, पढ़िए घोषणा पत्र के बड़े वादे…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : 9993454909

रायपुर: छत्‍तीसगढ़ में कांग्रेस ने आज अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया। इसमें समाज के सभी वर्गों के लिए पहले से ज्‍यादा का वादा है। प्रदेश के 7 जिलों से कांग्रेस ने घोषणा पत्र जारी किया। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने रायपुर और मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल ने राजनांदगांव में घोषणा पत्र जारी किया। डिप्‍टी सीएम टीएस सिंहदेव अंबिकापुर, जगदलपुर में प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज, दुर्ग में ताम्रध्‍वज साहू और कवर्धा में मोहम्‍मद अकबर ने घोषणा पत्र जारी किया।

घोषणा पत्र में 3200 रुपए में प्रति क्विंटल धान खरीदने, किसानों का कर्जमाफ करने, केजी टू पीजी तक मुफ्त शिक्षा की घोषणा की गई है.

ये रहे वादे :

किसानों का कर्ज माफी

₹3200 प्रति कुंटल में धान खरीदी

20 क्विंटल प्रति एकड़ धान खरीदी

200 यूनिट बिजली फ्री

सभी सरकारी स्कूल कॉलेज में KG लेकर PG तक मुक्त शिक्षा

तेंदुखे का प्रति बोरा ₹600 और ₹400 सालाना बोनस भी

भूमिहीनों को मिलेंगे ₹10000 प्रतिवर्ष

गैस सिलेंडर पर ₹500 की सब्सिडी

साढ़े 17 लाख गरीब परिवार को आवास

लघु वनोंपज की MSP पर मिलेंगे अतिरिक्त ₹10 प्रति किलो

अब 10 लाख रुपए तक मुफ्त इलाज

दुर्घटनाओं पर मुफ्त इलाज

तिवरा भी समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा

परिवहन व्यववसायी के होंगे कर और कर्ज माफ

709 रीपा का होगा निर्माण

अब सभी सरकारी स्कूल बनेंगे स्वामी आत्मानंद स्कूल

स्वा सहायता समूह का भी होगा कर्ज माफ

जातिगत जनगणना कराई जाएगी युवाओं को उद्योग वेबसाइट में 50% सब्सिडी

अंत्येष्टि के लिए लकड़ी का प्रबंध

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *