स्वतंत्र छत्तीसगढ़ : 9993454909
हरिमोहन तिवारी रायपुर
महासमुंद जिसे के बसना विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नवागांव में उड़नदस्ता और पुलिस की सयुंक्त टीम ने 275 नग साड़ी जप्त कर बसना थाना में सुपुर्द किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रभात मलिक द्वारा गठित उड़नदस्ता (एफ एस टी) द्वारा अलग-अलग जगह पर छापामार कार्रवाई किया जा रहा है | जिसके तहत शनिवार को शाम 6:00 बजे बसना विधानसभा अंतर्गत ग्राम नवागांव में राजेश भोई पिता सुशील भोई के निवास में छापामार कार्रवाई की गई ,जिसमें दो बंडलों में 275 साड़ी बरामद हुआ। जिसकी कीमत लगभग 55 हजार रुपये आंकलन किया गया है ।
जप्त साड़ी को पंचनामा कर बसना थाना अंतर्गत सुपुर्द किया गया है। इस कार्यवाही में बसना उड़नदस्ता टीम के अभिषेक अग्रवाल , रसीम खान एवं श्री नीलकमल पटेल शामिल थे |