रोजाना हो रहे एक्सीडेंट और रोज हो रही हैं गौवंश की मौत…

स्वतंत्र छत्तीसगढ़ :

रायपुर: 10 सितम्बर 2023 माधव सेना और मैय्या सेवा समिति ने गौवंशों की सुरक्षा के लिए प्राथमिक उपचार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। आज रविवार को नागरजी भवन भैरवनगर में शिविर लगाया जाएगा। माधव सेना और मैय्या सेवा समिति समिति के अध्यक्ष आदेश सोनी ने बताया कि प्रदेश में गौवंश की स्थिति बहुत दुखदायक है। राजधानी और आसपास के 30 किलोमीटर के क्षेत्र में रोजाना 100 से ज्यादा गौवंशों की जान जा रही है।

प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने इसके दो प्रमुख कारण हैं, एक रोज कहीं न कहीं एक्सीडेंट और दूसरा फेके गए प्लास्टिक खा जाने से। उन्होंने बताया कि शिविर में गौवंशों के प्राथमिक उपचार के साथ ही कुछ ऐसी सावधानियां भी बताई जाएंगी, (एक्सीडेंट के तुरंत बाद) जिसकी जानकारी प्रत्येक संवेदनशील एनिमल लवर (जानवर प्रेमी ) को होना चाहिए। उन्होंने कहा कि माधव सेना के पांच स्तंभ है। चिकित्सा- कम आय या मध्यम वर्ग व्यक्तियों और अस्पताल के बीच एक हेल्पलाइन और एप्लीकेशन के जरिए इमरजेंसी में ये सुविधाएं दी जाएगी। ओपिनियन ट्रीटमेंट पर मानसिक रूप से स्थिर रहने के लिए काउंसलिंग, जरूरत पड़ने पर पीड़ित परिवार के साथ माधव सेवा के सदस्य उपस्थित होकर अस्पताल में इलाज करवाने में सहयोग देंगे।